आनंद कुकरेजा व सागर दुल्हानी को कांग्रेस ने थमाया नोटिस
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे आनंद कुकरेजा पूर्व महामंत्री,प्रदेश कांग्रेस कमेटी व सागर दुल्हानी सदस्य-प्रोटोकाल समिति विधानसभा चुनाव-2023को पार्टी ने नोटिस थमाते हुए तीन दिन में जवाबा मांगा है।
आनंद कुकरेजा व सागर दुल्हानी को कांग्रेस ने थमाया नोटिस
प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशा.)मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि रायपुर नगर उत्तर के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरूध्द चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार में भाग लिये जाने का मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है।
आनंद कुकरेजा व सागर दुल्हानी को कांग्रेस ने थमाया नोटिस
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता – से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है। निर्देशानुसार आपको कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।