भारतसियासी गलियारा

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

नयी दिल्ली,कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरु से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को बनिहाल से चुनाव मैदान में उतारा है।
पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने सोमवार रात 12 बजे के बाद इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने त्राल से सुरेंद्र सिंह चन्नी, देवसर से अमुतुल्लाह मंटी, दूरु से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहमद सईद, इंद्रवाल से शेख जफरुल्ला, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ प्रदीप कुमार भगत और बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button