सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री पद के लिए टीएस सिंहदेव की दावेदारी को कांग्रेस ने किया खारिज
रायपुर । उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) द्वारा मौका मिलने पर मुख्यमंत्री बनने के दिए गए बयान को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि यह उनका (सिंहदेव) व्यक्तिगत बयान हो सकता है। सीएम का चेहरा तय करने का अधिकार तो कांग्रेस हाईकमान के पास ही है। वहीं भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार तो आ नहीं रही है। सिंहदेव के दुखी होने का समय जनता ने तय कर दिया है। वह अच्छे नेता हैं और अब नेता प्रतिपक्ष बनकर हमारे साथ रहें।