हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस का रायपुर ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस को दबाने और कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। नेशनल हेराल्ड पैसा कमाने का जरिया नहीं था। पूर्व सीएम ने ये बातें रायपुर ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान कही। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर जुटकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले जगदलपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हटा दिया है। यहां सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा अफसरों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

Show More

Related Articles

Back to top button