भारत

पीएम के मुस्लिम लीग वाले बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, चुनाव आयोग से

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस के न्याय पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने के संबंध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधमंडल ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर विरोध जताया है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अन्य दलों के घोषणा पत्र के बारे में ऐसी बयानबाजी करना सही नहीं है। अगर आप किसी अन्य दल के घोषणा पत्र से सहमत नहीं हैं तो आप उस पर बहस करें लेकिन इस तरह की टिप्पणी करने का प्रधानमंत्री को कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस वो दल है जिसने इस देश की आजादी में भूमिका निभाई है।

खुर्शीद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने जो हमारे घोषणा पत्र के बारे में टिप्पणी की है वो सरासर झूठ का पुलिंदा है। आप ख़ुद देख सकते हैं कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कितना अच्छा है। इसलिए प्रधानमंत्री को ऐसी टिप्पणियां करने से बचना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button