सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 1 नवंबर, बुधवार को वे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे महासमुंद और जगदलपुर जाएंगे. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि अभी उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ सकता है.
अब इसके बाद दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दो तारीख के बाद वे और दो बार प्रदेश आएंगे. इस दौरान वे भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को वे संभवत: रायपुर प्रवास के दौरान रोड शो कर सकते हैं.