सियासी गलियारा
पंजाब में कांग्रेस की सात सीटों पर बढ़त बरकरार

चंडीगढ़. पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर चल रही गणना अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों अनुसार राज्य की सात सीटों पर कांग्रेस की बढ़त बरकरार है।
कांग्रेस अमृतसर, फतेहगढ़, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भारी अंतर से आगे चल रही है। हालांकि गुरदासपुर में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू बीच- बीच में कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़ बनाने में कामयाब हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी अभी तक तीन सीटों पर ही बढ़त बना पायी है, जबकि शिरोमणि अकाली दल दो सीटों और दो सीटों पर आजाद उम्मीदवार बढ़त बनाये हुये हैं। खड्डूर साहिब से अमृतपाल सिंह 54130 मत और फरीदकोट से आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा 26603 मतों से आगे चल रहे हैं।