हमर छत्तीसगढ़

 कांग्रेसी नेता आयशा ने आशीष के साथ मिलकर रिश्तेदार की करोड़ों की जमीन हड़पने रची साजिश


रायपुर। फर्जी वसीयतनामा तैयार कर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसी नेता आयशा सिद्दीकी तथा पूर्व में तेलीबांधा में ठगी का नामजद आरोपी पूर्व युवा कांग्रेसी नेता आशीष सिंदे उर्फ चोरहा फरार हैं। आयशा सिद्दीकी तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ धमतरी निवासी बुशरा शरीफ ने पंडरी थाना में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है।

बुशरा शरीफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आयशा रिश्ते में उनकी भतीजी लगती है। पति की मौत के बाद आयशा, आशीष, नूर बेगम, दादुन शाह उर्फ नरेंद्र कोटाले ने उनके पति के की जमीन हड़पने उसे अपने झांसे में लेने के लिए कई बार संपर्क किया। झांसे में लेने से असफल होने पर आशीष तथा आयशा पर बुशरा ने धमकाने का आरोप लगाया है। बुशरा ने आरोप लगाया है कि आयशा तथा आशीष ने अपने राजनीतिक रसूख के कारण जमीन हथियाने उनका उनके पति के साथ का फर्जी तलाकनामा, हिबानामा तैयार कराकर जमीन अपने नाम स्थानांतरण कराया।

पूछताछ में पता चलेगा और कौन लोग शामिल

फर्जी वसीयत तथा हिबानामा तैयार करने तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने किन लोगों की मदद ली गई, पुलिस इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जानकारी मिलने की बात कह रही है। पुलिस को आशंका है कि करोड़ों की जमीन घोटाला मामले में आयशा, आशीष ने और कई लोगों की मदद ली होगी। पुलिस के अनुसार फर्जीवाड़ा में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आशीष के खिलाफ तेलीबांधा में शिकायत

स्मार्ट सिटी का काम दिलाने का झांसा देकर दिल्ली के कारोबारी से 15 करोड़ की ठगी करने के मामले में तेलीबांधा थाने में बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव के साथ आशीष के खिलाफ अपराध दर्ज है। आशीष तथा केके के खिलाफ पुलिस ने पिछले वर्ष अगस्त में अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है, आशीष पूर्व में सरकारी नौकरी करता था। वर्तमान में उसके पास करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति होने की बात कही जा रही है।

टीम भेज आरोपियों की गिरफ्तारी

एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि बुशरा शरीफ द्वारा उनके पति के नाम की जमीन फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराए जाने के आरोपी आयशा, आशीष, दादुन शाह, नूर बेगम फरार हो गए हैं। फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसर ने पंडरी थाना के टीआई को निर्देशित किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसर ने टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

पीडि़ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट

बुशरा के मुताबिक जमीन हड़पने आयशा तथा आशीष ने पूर्व में उनके खिलाफ जमीन फर्जीवाड़ा करने थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद बुशरा ने सरकारी कार्यालय से दस्तावेज हासिल कर पुलिस के सामने पेश किया। दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आयशा, आशीष तथा दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत अपराध दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button