हमर छत्तीसगढ़

OBC आरक्षण पर कांग्रेस जबर्दस्ती लोगों को भ्रमित कर रही हैः सीएम साय

रायपुरःछत्तीसगढ़ के मुख्यंमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के नेता ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जबर्दस्ती लोगों को भ्रमित कर रहें है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि पचास प्रतिशत आरक्षण की लिमिट सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई है। जिसके अनुसार सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन कर आरक्षण के संबंध में निर्णय लिया है। मैदानी क्षेत्र में ओबीसी का आरक्षण बढ़ा है।

बलरामपुर रवाना होने से पहले हेलिपैड पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस द्वारा झुठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है। लेकिन प्रदेश की जनता वास्तविकता जानती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पचास प्रतिशत जो अनारक्षित सीट है उसपर ओबीसी के लोग ही चुनकर आयेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button