हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस चुनाव में संभावित हार के डर से परिणाम की तिथि बदलने की मांग कर रही है-अरूण साव

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज हो गई है। पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस की पीसी के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने एकात्म परिसर में भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस द्वारा चुनाव कार्यक्रम का विरोध करने की बात पर कहा कि कांग्रेस चुनाव में संभावित हार के डर से चुनाव परिणाम की तिथि बदलने की मांग कर रही है। साव ने कहा पहले भी ऐसे कार्यक्रम बनते रहे हैं।

हालांकि अरूण साव ने थोड़ा बचते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नगरीय और पंचायत चुनाव परिणाम पहले भी अलग-अलग ही जारी होते रहे हैं। साव ने कहा कांग्रेस को हर बात पर आपत्ति होती है। उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रम भय और भ्रष्टाचार पर आधारित पार्टी है। यही वजह है कि उन्हें ओबीसी आरक्षण और चुनाव परिणाम के विषय में भी भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button