हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू पहुंचे ईडी दफ्तर, इन मामलों में देंगे जानकारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे हैं। दरअसल, सुकमा और कोंटा में कांग्रेस भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी के लिए ईडी के प्रभारी महासचिव को तलब किया गया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण का पाई-पाई का हिसाब ईडी को दिया जाएगा। 30 पन्नों की जानकारी तैयार है। चार बिंदुओं पर पूरी जानकारी तैयार की गई है।

बता दें कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन को लेकर मिले नोटिस का जवाब देने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी ने मंगलवार को नोटिस भेजकर जवाब के लिए आज तलब किया था। भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी लेने के लिए ईडी की टीम मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू से बंद कमरे में पूछताछ करने के बाद टीम ने गुरुवार तक चार बिंदुओं पर जवाब मांगा था।

Show More

Related Articles

Back to top button