हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने 7 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन, पूर्व सांसद छाया वर्मा को बनाया संयोजक

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है.
जांच समिति में शामिल सदस्य :-

  1. छाया वर्मा – संयोजक-पूर्व राज्यसभा सांसद
  2. अनिता शर्मा – धरसींवा- पूर्व विधायक
  3. दीप्ति दुबे – पूर्व महापौर प्रत्याशी, रायपुर
  4. संगीता बहन – सचिव, प्रदेश कांग्रेस
  5. वंदना राजपूत – प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस
  6. प्रगति बाजपेयी – महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस
  7. ममता राय – अध्यक्ष, शहर महिला कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी आदेश में जांच समिति को निर्देशित किया गया है कि वह अविलंब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिजन, पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय नगरवासियों से मुलाकात करें. घटनास्थल की वस्तुस्थिति की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द पार्टी को सौंपे.

बता दें कि राजधानी रायपुर में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे मोवा थाना क्षेत्र की है. मंडी गेट स्थित चंद्रशेखर नगर में बच्ची दोपहर डेढ़ बजे अपने घर में खेल रही थी. इसी दौरान 15 वर्षीय किशोर बच्ची को चाकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. दर्द से तड़प रही बच्ची को देख लड़का घबरा गया, फिर उसने चाकलेट देकर बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया.

बच्ची के रोने पर उसकी मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने इशारों से घटना की जानकरी दी और उसके साथ गलत काम करने वाले के बारे में बताया. इसके बाद परिजन घटना की जानकारी पुलिस की दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. पुलिस नाबालिग को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button