कांग्रेसी पार्षद अजीत कुकरेजा समेत कांग्रेस ने 6 लोगो को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला……….
Arshad Khan
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आधा दर्जन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। इन 6 लोगो में रायपुर पार्षद वा MIC मेंबर अजीत कुकरेजा का भी नाम है। अजीत कुकरेजा ने रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत विधायक प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिए है। निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पार्टी ने उनको बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन अजीत नही माने। सूत्रों से जानकारी मिली है की पार्षद अजीत कुकरेजा वा विधायक कुलदीप जुनेजा की आपस में पटरी नही बैठती है। जिसके कारण आपसी खींचतान का खमियाजा कही कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को हार का सामना करके ना उठाना पड़े। कुकरेजा के साथ साथ कांग्रेस ने जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, संजारी बालोद से मीना साहू को भी पार्टी विरोधी काम करने के कारण 6 सालो के लिए निष्कासित किया है।