सियासी गलियारा
लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का साथी दलों के साथ मंथन जारी
नई दिल्ली। बिहार में आरजेडी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ मीटिंग हुई। अब मंगलवार को महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ बात होगी।
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को 4 सीट देने का प्रस्ताव रखा है। इस पर अभी कांग्रेस का रुख साफ नहीं हुआ है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने लगे हाथ हरियाणा, गुजरात और गोवा के लिए भी अपनी मांग कांग्रेस के सामने रख दी है। नई दुनिया के सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में एक सीट और गोवा एवं गुजरात में कुछ सीटों की मांग रखी है।