योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें : सीईओ
धमतरी । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने गत दिन जनपद पंचायत मगरलोड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पी.एम.जनमन योजना अंतर्गत मगरलोड विकासखंड में स्वीकृत 325 आवासों में से 81 आवास पूर्ण हो चुके हैं 45 आवास छत स्तर पर, 40 आवास प्लींथ स्तर के कार्य हो चुके हैं को एक माह के भीतर पूर्ण कराये जाने निर्देशित किया गया। इसी तरह योजनांतर्गत वर्तमान में 170 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें मोहेरा-82, मड़ेली-25, बिरझुली-21, झाझरकेरा-10 सर्वाधिक है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को उक्त निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) अंतर्गत मगरलोड विकासखंड को आगामी लक्ष्य भी प्रदाय किया जाना है के संबंध में सहायक अंभियंता द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को प्रस्तावित स्थल चयन करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। स्थल चयन में हितग्राही की सहमति पत्र संलग्न की जावें जिससे डिवीएशन की स्थिति निर्मित न हो।
मुख्यमंत्री समग्र विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा मद, लघु मरम्मत अंर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने एक माह के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने निर्देशित किये। इसी तरह गौंण खनिज मद अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों की कार्य योजना तैयार कर प्राक्कलन जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा कार्य पूर्ण उपरांत वित्तीय वर्ष अनुसार निर्माण कार्यों की जानकारी भी प्रेषित की जावें। वित्तीय वर्ष 2021-22, 2023-24 लघु मरम्मत के 186 सभी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत पठार, खड़मा (मा), मुड़केरा, सोनझरी, बोईरगांव, मारागांव, बुड़ेनी, धौराभाठा (न) में स्वीकृत मणीकंचन के कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। ग्राम पंचायत झाझरकेरा (धनबुड़ा), सरगी (केवराडीह) कुल्हाड़ीकोट, मड़ेली(बूढ़ाराव), मुड़केरा (राउतमुड़ा), सोनझरी (मुरूमडीह), खड़मा(सरईरूख, मड़वापथरा, गिरहोलाडीह), कुल्हाड़ीकोट (हथबंध) में सामुदायिक शौचालय में प्रगतिरत शौचालय को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करावें।
मगरलोड विकासखंड के 66 ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन हेतु ट्राईसिकल दी गई है, कचरा कलेक्शन एवं स्वच्छता शुल्क जल कर ग्राम संगठन एवं समूह की महिलाओं के माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। कचरा कलेक्शन हेतु स्वच्छता दीदी को पंचायत के माध्यम से ग्लब्स, दस्ताने जैसी सामग्री उपलब्ध कराये जाने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी कहा कि गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाली पंचायत, सामजिक रूप सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत जो ग्राम पंचायत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरूस्कार की श्रेणी में आता है को राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार के रूप में नामांकित एवं आदर्श ग्राम के रूप में भी विकसित किये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। वहीं पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करावें जिससे हितग्राहियों को शतप्रतिशत प्रीमियम का लाभ मिले।
ग्राम पंचायत धौराभाठा (कु.) सचिव महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। इस समीक्षा बैठक में प्रीति दुर्गम डिप्टी कलेक्टर, राजेन्द्र पडोटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड एवं योजनांतर्गत विभागीय अधिकारी सहित सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।