व्यापार जगत

1 शेयर पर 1000% का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex-Dividend डेट आज

शेयर बाजार में आज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर 10 रुपये का डिविडेंड दे रही है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1338.15 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस एक्स-डिविडेंड स्टॉक के विषय में –

हर शेयर पर 1000% का फायदा

6 मई 2024 को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1000 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 10 रुपये का फायदा हुआ है। इसके लिए कंपनी ने 14 मई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी योग्य निवेशकों को 5 जून या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर देगी।

2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

इस कंपनी ने पहली 2019 में डिविडेंड दिया था। कंपनी 2 बार बोनस शेयर भी दे चुकी है। पहली बार 22 जून 2017 को कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया था। बता दें, साल 2018 में कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का ओवर-आल कैसा प्रदर्शन?

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में स्टॉक की कीमतों में 36.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, 1 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 33 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1372 रुपये और 52 वीक लो लेवल 959.55 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1,36,868.70 करोड़ रुपये का है।

Show More

Related Articles

Back to top button