व्यापार जगत

आज से कॉर्मशियल सिलेंडर 72 रुपये तक हुआ सस्ता

हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है।आज से जून (June 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कल से कौन-से वित्तीय नियमों (Rules Changing From June 1) में बदलाव हो रहा है।1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है।  दिल्ली में अब इसकी कीमत 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गई है, जो 1,745.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 72 रुपए कम होकर 1787 रुपए हो गई।बात करें मुंबई की तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 69.50 रुपये घटकर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1840.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

Show More

Related Articles

Back to top button