हमर छत्तीसगढ़

डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

 गौरेला। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय के लिए जन जागरूकता रथ को कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रथ के माध्यम से जिले के तीनों नगरीय निकाय क्षेत्रों-गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के बारे में बैनर, पोस्टर से जन जागरूकता रथ को सजाया गया है और माईक-आडियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है। एडिज मच्छर दिन के समय काटता है।
जन जागरूकता रथ के रवाना के समय संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई नागेश्वर राव, डीपीएम विभा टोप्पो, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आई मिंज, बीएमओ गौरेला डॉ. अभिमन्यु सिंह, आयुष्मान भारत के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आशुतोष पाण्डेय, जिला मलेरिया सलाहकार संकल्प धीरही, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button