आचार संहिता लगने वाली है मतलब चुनाव की तारीख घोषित होते ही प्रत्याशी भी जल्द घोषित
रायपुर। निकाय चुनाव के लिए बस एक दो दिन में आचार संहिता लगने वाली है मतलब चुनाव की तारीख घोषित होते ही प्रत्याशी भी जल्द घोषित करना पड़ेगा। संभावना ये है कि पहली मार्च से पहले-पहले चुनाव संपन्न करा लेना है, मतलब चुनाव के लिए समय काफी कम रहेगा। ज्यादा अपेक्षाएं दावेदारों ने पाल रखी है इसलिए भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए चेहरे तय करना मुश्किल भरा काम है।
गुहार, जुगाड़, आवेदन, बायोडाटा तो चल ही रहा है, प्रचार प्रसार भी अघोषित रूप से शुरु कर दिया गया है। न केवल पार्षद बल्कि महापौर, जिपं अध्यक्ष के लिए भी घमासान मचना तय है। सूची काफी लंबी है। चुनाव आते-आते यह और बढ़ जायेगी। सत्ता पक्ष होने से भाजपा में उत्साह ज्यादा है, वहीं कांग्रेस में लोकसभा-विधानसभा हारने के बाद माहौल में कोई बदलाव नहीं देख दावेदार ये भी मान कर चल रहे हैं कि नहीं मिली तो भी ठीक। अभी तो सभी कह रहे हैं कि मेरा तो पक्का है, तो कच्चा किसका है ये जानने कुछ दिन इंतजार कर लें।