हमर छत्तीसगढ़

सीएम साय लेंगे संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक, ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भी बस्तर दौरे पर रहेंगे. सीएम साय साढ़े 9 बजे से संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. वे दोपहर ढाई बजे रायपुर पहुंचेगे और बीटीआई ग्राउंड में आयोजित छग राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद छग स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शाम 4 बजे दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित छग साहित्य अकादमी एवं छग टूरिजट बोर्ड के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

रायपुर. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सीज करने के मामले में कांग्रेस आज देशभर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ में भी रायपुर सहित हर जिले और तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. इसका आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को जारी किया है. रायपुर में दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू होगा, जिसमें पीसीसी चीफ सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

रायपुर. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा,कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और सुकमा के लिए अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी तूफान और भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कवर्धा. जंगल से भटक कर रिहायसी इलाके में पहुंचे हिरण को कुत्ते ने नोचकर मार डाला. कुत्ते की नोचने से हिरण घायल हुआ था और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. यह घटना शारदा नगर बोड़ला की है. घटना की सूचना पर 112 की टीम माैके पर पहुंची है. पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को घटना की सूचना दे दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button