सीएम शिवराज ने मनाया भाई दूज
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार-प्रसार करने का अंतिम दिन हैं। ऐसे में दोनों ही दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। इसी बीच अपने अनूठे अंदाज और दिलचस्प मिजाज के लिए जाने जाने वाले बहनों के भाई सीएम शिवराज सिंह ने सीएम हाउस में परंपराओं और रीति रिवाज से भाई दूज मनाया। वहीं बहनों ने उन्हें चुनाव में जीतने का आशीर्वाद दिया।
दिवाली के त्यौहार का समापन भाई दूज के साथ होता हैं। ये दिन भाई-बहन के मजबूत रिश्ते और प्रेम का प्रतीक है। वहीं चुनावी काउंटडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह ने अपनी लाड़ली बहनों के साथ भाई दूज का पर्व मनाया। जहां सुबह से ही बहनें अपने लाडले भाई शिवराज सिंह के साथ भाई दूज मनाने सीएम हाउस पहुंची और उन्हें तिलक कर भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना कर भजन कीर्तन के साथ इसे मनाया। इस बार यह भाई दूज इसलिए खास है क्योंकि एक दिन बाद मतदान है और भाई को बहनों का आशीर्वाद ही नहीं बल्कि वोट भी चाहिए। वहीं बहनों ने सीएम शिवराज को चुनाव में जीत के लिए आशिर्वाद दिया हैं।