कैपिटल केबल नेटवर्क सीसीएन का भव्य शुभारंभ केबल ऑपरेटर के लिए होगा वरदान कम कीमत पर अधिक फायदे का है मंत्र

राजधानी रायपुर के केबल ऑपरेटर के लिए अब बुरे दिन खत्म हो रहे हैं और अच्छे दिनों के साथ सीसीएन कैपिटल केबल नेटवर्क अपने नए प्लान की शुरुआत कर रहा है जहां शुरुआती प्लान में ही केबल ऑपरेटर मालामाल हो जाएंगे क्योंकि यह ऑफर न केवल डब्बे बदलने का है बल्कि उनके लिए यह मील का पत्थर साबित होने वाला है क्योंकि सीसीएन के डायरेक्टर बेहद ही अनुभवी हैं जिसमें सीसीएन के अनुभवी डायरेक्टर में अशोक अग्रवाल सुशील मित्तल राजीव पजियारा और दीपक पांडे शामिल है जिन्हें इस क्षेत्र में मास्टर भी कहा जाता है .

वह अब बेहद ही चुनिंदा प्लान लेकर आए हैं और सभी केबल ऑपरेटर इन प्लान से प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि यह एक ऐसा प्लान है जिसमें एक साथ सभी चीज शामिल है जिसमें आईपीटीवी इंटरनेट OTT के साथ अब केवल नेटवर्किंग भी जिसका विधिवत्त शुभारंभ राजधानी रायपुर के ग्रैंड नीलम होटल में किया गया जहां भारी संख्या में केवल ऑपरेटर मौजूद रहे और उन्होंने मौजूदा प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और इस प्लान को सराहा भी