हमर छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा पहुंचे CM साय ने बस्तर-दंतेश्‍वरी फाइटर्स को दी महिला दिवस की बधाई

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित बस्तर फाइटर्स एवं दंतेश्वरी फाइटर्स की महिलाओं और स्कूली बच्चों से संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री साय मां दंतेश्‍वरी मंदिर पहुंचे, उन्‍होंने पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। मुख्‍यमंत्री साय ने विधि-विधान से बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इसके पहले दंतेवाड़ा जिले के एकदिवसीय प्रवास पर कारली हेलीपैड आगमन के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान एंटी लैंड माइन व्हीकल का अवलोकन किया। साथ ही दंतेश्‍वरी फाइटर्स के महिला जवानों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने दंतेश्‍वरी फाइटर के तृतीय लिंग जवान रानी मंडल से हाथ मिलाया।

कमान इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े, आइजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., आयुक्त जनसम्पर्क मयंक श्रीवास्तव, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button