हमर छत्तीसगढ़

CM साय ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी, लगाई एकता और अखंडता की दौड़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानी वासियों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब ने भी एकता दौड़ लगाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी ,मंत्री रामविचार नेताम ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ऐसे पावन मौके पर हमें देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का प्रण लेना चाहिए. टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसे हमें हासिल करना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है. 31 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते इस बार रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को राज्य सरकार ने किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button