हमर छत्तीसगढ़
सीएम साय ने जूदेव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रायपुर । रणजीता स्टेडियम के समीप स्थापित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा पर सीएम विष्णुदेव साय माल्यार्पण किया। यहां पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।