हमर छत्तीसगढ़

आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख

रायपुर. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की मौत हो गई. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप दिनेश मिरानिया के परिजनों से मुलाकात करने समता कॉलोनी पहुंचे. अफसरों ने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद की भी बात कही.

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब 3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं. इस हमले में 6 पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. घायलों को आनन-फानन में अनंतनाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं. साथ ही घटनास्थल पर CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button