मनोज कुमार के निधन पर सीएम साय ने जताया शोक

रायपुर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज शुक्रवार को निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और इलाज के दौरान उन्होंने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है। अपने पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि च्भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने भारत कुमार के रूप में पहचान बनाई। उनका योगदान न केवल सिनेमा को, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित रहा। जब-जब देशभक्ति फिल्मों की बात होगी, मनोज कुमार जी का स्मरण स्वाभाविक रूप से होगा। प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।्