हमर छत्तीसगढ़

सीएम साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर किया ऐलान, कहा- जल्द करेंगे लागू

गरियाबंद: मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय रविवार को पहली बार गरियाबंद जिले के दौरे पर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुद्दा उठाया। सीएम ने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ है। मामले में हो रही कार्रवाई की गति को प्रदेश के साथ पूरा देश देख रहा है। उन्होंने प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात भी कही है। इधर, सीएम ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी। 

सीएम ने 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण और 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इस दौरान सीएम ने 99 हितग्राहियों को 1.27 करोड़ रुपए की सामग्री वितरित की। उन्होंने कृषि पंप, मछली जाल जैसी योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की और विभागीय स्टॉल का अवलोकन भी किया। 

इस दौरान सीएम ने देवभोग-झाखरपारा क्षेत्र के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलत नाले पर पुल निर्माण की घोषणा की। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। सीएम गांधी मैदान में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button