भारत

प्रदेश के चमोली जिले में बादल फटने से तबाही, कई गृहस्थियां बर्बाद, मलबे की चपेट में आई थीं दो गाड़ियां

देहरादून:  उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। चमोली जिले के नंदप्रयाग में बादल फटने से तबाही मच गई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस बात की जानकारी चमोली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर मौजूद है। बादल फटने की घटना के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। इसलिए आसपास के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में देखा जा रहा है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बड़ा नुकसान दिखाई दे रहा है। वहीं चमोली जिले के नंदप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना पर पुलिस और राहत बल के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पर अभी किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।


इसके अलावा चमोली जिले के थराली में भी भारी बारिश से नुकसान की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि थराली के रामलीला मैदान के पास गदेरे में तूफान आ जाने से भारी मात्रा में मलबा आ गया था, जिसकी चपेट में दो गाड़ियां दब गईं थी। हालांकि गनीमत ये है कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा नेशनल हाईवे भी बंद हो गया था, लेकिन बाद में बीआरओ ने मेहनत करके उसे खोल दिया।


चमोली में बादल फटने के कारण आसपास के प्रभावित इलाकों में कई गृहस्थियां बर्बाद हो गई हैं। बादल फटने वाले क्षेत्र में घरों में पानी भर गया है। इससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। कुछ घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों के वाहन भी बह गए हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से मदद मुहैया कराई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button