हमर छत्तीसगढ़
सिटी बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 20 घायल
रायपुर। खरोरा रोड के सेमरिया गांव (डी पी एस स्कूल के पास सिटी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची विधानसभा पुलिस ने बताया कि इस टक्कर में सिटी बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इसके अलावा कुछ गंभीर रुप से घायलों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा अन्य घायलों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बस रायपुर से खरोरा जा रही थी और ट्रक खरोरा से रायपुर आ रहा था, इस बीच यह हादसा हो गया।