कोरियोग्राफर मुदस्सर खान बने बेटी के पिता, सोशल मीडिया पर खुशी का ऐलान
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान और उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल कपल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए है. कुछ घंटे पहले ही, 23 दिसंबर, 2024 को मुदस्सर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की हैं. दिसंबर इस जोड़े के लिए एक खुशी का महीना है क्योंकि 3 दिसंबर, 2024 को उनकी शादी हुई थी.
मुदस्सर खान बनें बेटी के पिता
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने बेटी के पिता बनने के बाद 23 दिसंबर, 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर “अल्हम्दुलिल्लाह” कहा और अपने और रिया के परिवारों और दोस्तों को सभी दुआओं और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू भी किया. उन्होंने होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजुम और डॉक्टर की टीम को भी शुक्रिया कि. मुदस्सर ने पोस्ट में लिखा, “अल्लाह के ब्लेसिंग और परिवार और दोस्तों की प्रार्थनाओं के साथ, हम मिस्टर और मिसेज खान को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे यहां एक बेटी हुई है. अलहम्दुलिल्लाह. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.”रिया किशनचंदानी संग
2023 में हुई थी मुदस्सर खान की शादी
3 दिसंबर, 2023 को मुदस्सर ने रिया किशनचंदानी के साथ अपनी शादी की ड्रीमी तस्वीरें पोस्ट की थीं. अपनी शादी ने कपल ने ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट पहना था. कोरियोग्राफर सफेद शेरवानी में बेहद जंच रहे थे और उनकी बेगम रिया भी व्हाइट शरारा में गजब लग रही थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए मुदस्सर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था जिसमें लिखा था, “अलहम्दुलिल्लाह, दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान रिया_किशनचंदानी से शादी हुई. हमारे सभी दोस्तों और अपनों के सपोर्ट और प्यार के लिए हम दोनों के परिवारों को थैंक्यू दुआ में याद रखना..”