अपराधहमर छत्तीसगढ़

बच्चे की गला दबाकर हत्या, आपसी रंजिश में पड़ोसी ने ली जान

बस्तर। जिले में 9 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्चे के पड़ोसी ने ही उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपी बच्चे को अपने साथ घुमाता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के उसरीबेड़ा का रहने वाला वेद वर्मा मंगलवार को अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला युवक नितेश कुशवाह (19) उसके पास पहुंचा। नितेश ने बच्चे को जगदलपुर घुमाने की बात कही और अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। नितेश बच्चे को लेकर दिन भर शहर में घूमता रहा, उसे होटल में खाना भी खिलाया। इसके बाद वो अपने दोस्त हंसराज के साथ बच्चे को पल्ली नाके के पास ले आया। यहां देर शाम दोस्त के साथ मिलकर नितेश ने बच्चे का गला घोंट दिया। इसके बाद उसका गला भी रेता। हत्या के बाद बच्चे का शव वहीं फेंककर दोनों फरार हो गए।

जब वेद रात भर घर नहीं लौटा, तो परिजन ने उसे ढूंढ़ना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह पल्ली नाके के पास उसकी लाश मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहीं, बच्चे की हत्या के बाद परिजनों ने शक के आधार पर पड़ोसी नितेश को पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में बच्चे के परिवार से पुरानी रंजिश का पता चला है।

Show More

Related Articles

Back to top button