मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विभन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। योगी के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी आज दोपहर के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे और AIIMS में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी अपने दौरे के दौरान 1500 करोड़ की 147 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। आज शाम 4 बजे सीएम एम्स पहुंचेंगे और पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास करेंगे। 44 करोड़ की लागत से
रैन बसेरा का निर्माण किया जाएगा। जिसमें आराम से 500 लोग गुजर बसर कर सकेंगे।
प्रस्तावित दौरे के मुताबिक योगी विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और गोरखनाथ मंदिर में रात्रिविश्राम करेंगे। दूसरे दिन सुबह पूरे विधि विधान से बाबा गोरखनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और गौमाता की सेवा भी करेंगे। इस दौरान योगी रामगढ़ ताल के कोर्टयार्ड होटल में अंबेडकर जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे।