मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दो दिवसीय मुंबई दौरा, मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ की आज से शुरुआत….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 8 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे।दोपहर 1 बजे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित एक एग्जिबिशन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे से उनकी विभिन्न औद्योगिक बैठकों में भागीदारी तय है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री टेक्सटाइल और स्टील उद्योग से जुड़े प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री साय बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कल दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का राष्ट्रीय मंच से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। आज पहले दिन मुख्यमंत्री CMAI Fab Show में शामिल होकर टेक्सटाइल क्षेत्र के निवेशकों से संवाद करेंगे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेयजल व्यवस्था को लेकर जोनवार समीक्षा बैठकें आज से शुरू हो रही हैं, जो 25 अप्रैल तक जारी रहेंगी। नगर निगम जल कार्य विभाग की अध्यक्ष संतोष सीमा साहू इन बैठकों की अध्यक्षता करेंगी, जिनमें अधिकारी और पार्षद शामिल होंगे। आज जोन 5 और 7 की समीक्षा की जाएगी, जबकि 24 अप्रैल को जोन 1 व 2 और 25 अप्रैल को जोन 10 और 8 पर चर्चा होगी। इन बैठकों में अमृत मिशन और 24×7 जलापूर्ति योजना की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। इससे पहले जोन 4, 6 और 9 की बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं। महापौर मीनल चौबे ने इन बैठकों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में आज से ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर के संयुक्त समन्वय से संचालित होगा। इसके अंतर्गत पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में स्नातकोत्तर स्तर का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें छात्रों को विभिन्न सरकारी विभागों में प्रायोगिक प्रशिक्षण का अवसर भी मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं। चयन कैट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, और प्रत्येक चयनित छात्र को प्रतिमाह ₹50,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम का सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिससे युवा पेशेवरों को शासन और नीति निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा।
24 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के 1460 ग्राम पंचायतों में ‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’ की शुरुआत की जाएगी। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्राम स्तर पर ई-गवर्नेंस को बल मिलेगा।
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी 25 अप्रैल से वक्फ कानून में संशोधन को लेकर जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समाज को वक्फ कानून में प्रस्तावित परिवर्तनों के लाभों से अवगत कराना है। प्रत्येक राज्य में अभियान संचालन हेतु संयोजकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महापुराण कथा
रामलीला चौक, खम्हारडीह-शंकरनगर में आज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में कथावाचक हलधर नाथ योगी अपनी प्रेरणादायी वाणी से श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का सार सुना रहे हैं। भक्तिभाव से ओतप्रोत यह आयोजन क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान कर रहा है।
समर कैंप
नंदनवन जू एंड सफारी, नवा रायपुर द्वारा 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में भी समर कैंप चलेगा, जो प्रतिदिन सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक आयोजित होगा.
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में भाजपा के बैनर तले 23 अप्रैल बुधवार को राजधानी के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत विधायकगण मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को ‘एकात्म परिसर’ में शहर जिला भाजपा की एक तैयारी बैठक आयोजित की गई।