हमर छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी को दिया अनुग्रह राशि का चेक

उत्तर बस्तर कांकेर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुख्य आतिथ्य में 14 मार्च गुरूवार को नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह भवन रायपुर का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सैनिक बोर्ड रायपुर के प्रांगण में वीर नारियों का सम्मान किया गया तथा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद नायक मोतीराम आचले की पत्नी पद्मावती आचले कांकेर निवासी को 20 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। 

तत्पश्चात उन्होंने जिले के 05 भूतपूर्व सैनिकों को आंध्रा विश्वविद्यालय से जारी स्नातक प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया। इस विशेष कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुवा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम, कोसा कमाण्डर ब्रिगेडियर अमन आनंद, व्हीएसएम, संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्हीएसएम (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (भा.नौ.) संजय शुक्ला एनएम (से.नि.) एवं अन्य गणमान्य अधिकारी सम्मिलित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button