भारत
महिला चिकित्सक के मामले में मुख्यमंत्री को स्वीकार करनी चाहिए अपनी गलती : यादव
भोपाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत के मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वहां की मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार करना चाहिए कि उनकी सरकार से गलती हुई है।
डॉ यादव ने कल देर रात अपने बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करना चाहिए कि उनकी सरकार से गलती हुई है। किसी भी बहन बेटी, वो भी एक चिकित्सक के साथ ऐसी घटना निंदनीय और दुखद है। इस तरह की घटना किसी भी बहन या बेटी के साथ नहीं होना चाहिए।