हमर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने स्व इंदिरा सिंह को दी श्रद्धांजलि
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सरगुजा राज परिवार की सदस्य श्रीमती इंदिरा सिंह के असामयिक निधन होने पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित सरगुजा राज परिवार के शोकाकुल सदस्यों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं।