हमर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने गृह ग्राम बगिया में किया मतदान
सरगुजा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है और हम छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीत रहे है।