भारत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा जेल जाने से पहले दिल्ली की जनता से भावुक अपील की

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा जेल जाने से पहले दिल्ली की जनता से भावुक अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि जब वह जेल चले जाएं तो लोग उनके माता-पिता का ध्यान रखें और उनके लिए प्रार्थना करें। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आशंका जाहिर की कि इस बार उन्हें जेल में और ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि देश बचाने में उनके प्राण भी चलें जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए।

केजरीवाल ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘परसों मुझे सरेंडर करना है। पता नहीं, अब कब तक यह लोग मुझे जेल में रखेंगे, लेकिन यह मुझे तोड़ नहीं सकते। जेल में इन्होंने कई दिनों तक इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। मेरा वजन कम हो गया। मेरा कीटोन लेवल भी बहुत बढ़ गया है। पता नहीं, यह लोग ऐसा क्यों करना चाहते है। परसों तीन बजे सरेंडर करने के लिए अपने घर से निकलूंगा।’

केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है इस बार उन्हें और ज्यादा प्रताड़ित किया जाए। केजरीावल ने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिया कि उनका कामकाज नहीं रुकेगा। सीएम ने कहा, ‘आप अपना ख्याल रखना। मुझे जेल में आपकी चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। आपके सारे काम चलते रहेंगे, मैं चाहे जहां रहूं दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवा, फ्री बस यात्रा सभी काम चलते रहेंगे। लौटकर सभी माताओं-बहनों को हर महीने हजार रुपए देने की शुरुआत करूंगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button