भारत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को बधाई दी

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम में तैनात पांच हजार सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमने वादा पूरा करके सफाईकर्मियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है.

उन्होंने कहा कि ये लोग लंबे समय से पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे, लेकिन 15 वर्ष से भाजपा ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. मंगलवार को निगम के 5 हजार सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर दिया. सचदेवा बोले, नियमित करने का दावा सही नहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली सरकार गलत तथ्यों के आधार पर निगम कर्मचारियों को नियमित करने का श्रेय लेना चाहती है.

Show More

Related Articles

Back to top button