भारतसियासी गलियारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।
भाजपा की ओर से जारी सूचना के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में अपराह्न दो बजे पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। भाजपा ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि बुराड़ी और देवली सीट अपने सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी-रामविलास) के लिए छोड़ा है। दिल्ली विधानसभा के लिए 05 फरवरी को मतदान होंगे और 08 फरवरी को मतगणना होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button