‘छिछोरे’ के ‘एसिड’ का सड़क हादसे में हाथ टूटा
मुंबई । बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता नवीन पॉलीशेट्टी हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा भारत नहीं, बल्कि अमेरिका में हुआ है। एक्टर की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव नहीं है। सामने आई जानकारी के अनुसार इस हादसे के दौरान नवीन पॉलीशेट्टी बाइक राइड कर रहे थे। फिलहाल एक्टर का उपचार जारी है और वो लगातार रिकवर कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसारा इस सड़क हादसे में एक्टर नवीन पॉलीशेट्टी का हाथ टूट गया है और भी कई छोटी चोटें आई हैं। नवीन अमेरिका के डलास में अपनी बाइक चला रहे थे, तभी उन्होंने नियंत्रण खो दिया। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वह फिसल गए, जिसके परिणामस्वरूप हाथ में चोट लग गई। यह कुछ दिन पहले हुआ था, लेकिन इसके बारे में अब जानकारी सामने आई है। वह अभी अमेरिका में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।