दिल्ली में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की आवाज, मुकेश एस. सिंह को मिलेगा’डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड’ — यूडीएफकॉन 2025 में केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया करेंगे सम्मानित – न्यायधानी

नईदिल्ली। देशकीराजधानीदिल्लीएकबारफिरऐतिहासिकक्षणकासाक्षीबननेजारहीहै।आगामी 4 मईकोसंविधानक्लबऑफइंडियामेंआयोजितहोरहेप्रतिष्ठितयूडीएफकॉन 2025 केमंचसेछत्तीसगढ़कीपत्रकारिताकोएकनयासम्मानमिलनेजारहाहै।देशकेप्रतिष्ठितअंग्रेजीदैनिकदहितवाद (छत्तीसगढ़संस्करण) केसमाचारसंपादकएवंवरिष्ठपत्रकारमुकेशएस. सिंहकोउनकीनिष्पक्ष, निडरऔरजनहितकारीपत्रकारिताकेलिए ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुलकलामसेवासम्मानअवार्ड‘ सेअलंकृतकियाजाएगा।

यहसम्मानभारतसरकारकेश्रमएवंयुवामामलोंकेकेंद्रीयमंत्रीडॉ. मनसुखमांडवियाकेकरकमलोंसेप्रदानकियाजाएगा।मुकेशएस. सिंहइसमंचपरसम्मानितहोनेवालेछत्तीसगढ़राज्यकेएकमात्रपत्रकारहोंगेऔरसाथहीपत्रकारिताक्षेत्रकाअकेलेप्रतिनिधित्वकरेंगे।
तीन दशक की निर्भीक पत्रकारिता का राष्ट्रीय सम्मान
मुकेश एस. सिंह बीते तीन दशकों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता के जरिए न केवल सत्ता से सवाल किए बल्कि सामाजिक सरोकारों की सशक्त आवाज भी बने। उनकी रिपोर्टिंग ने जनहित के कई अहम मुद्दों को उजागर कर शासन-प्रशासन को सजग और जवाबदेह बनाया। जनसरोकार, नैतिकता और साहस के समन्वय से उन्होंने पत्रकारिता में एक मिसाल कायम की है।
यूडीएफकॉन 2025 : चिकित्सा और समाज के समन्वय का मंच
यूडीएफकॉन 2025 का आयोजन यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश की स्वास्थ्य नीतियों और प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं के बीच समन्वय स्थापित करना है। साथ ही ‘तंबाकू मुक्त भारत’ जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाना भी इस मंच का लक्ष्य है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
सम्मेलनकेमुख्यअतिथिहोंगेकेंद्रीयमंत्रीडॉ. मांडविया, वहींविशिष्टअतिथिकेरूपमेंमंचपरप्रो. (डॉ.) बी.एन. गंगाधर, अध्यक्ष, राष्ट्रीयआयुर्विज्ञानआयोग (NMC) तथाप्रो. (डॉ.) बी. श्रीनिवास, डीडीजी (ME), डीजीएचएसएवंपूर्वसचिव, NMC उपस्थितरहेंगे।
इसकेअलावाडॉ. अरविंदके. ड्रावे, श्रीऔजेंदरसिंह, डॉ. चारुमाथुर, प्रो. (डॉ.) नीमेशदेसाई, डॉ. सुनीलखत्रीऔरप्रो. (डॉ.) ओमप्रकाशजैसेविशेषज्ञभीसम्मेलनमेंविचारसाझाकरेंगे।
सम्मान सिर्फ व्यक्ति नहीं, मूल्य को समर्पित है – डॉ. मित्तल
यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयोजन प्रमुख डॉ. लक्ष्य मित्तल ने कहा,
“मुकेश एस. सिंह जैसे सिद्धांतवादी और साहसी पत्रकार को यह सम्मान देना केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पत्रकारिता की उस परंपरा को प्रणाम करना है जिसने लोकसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही को जीवंत बनाए रखा है।”
उन्होंने आगे कहा, “यूडीएफकॉन 2025 केवल एक चिकित्सा सम्मेलन नहीं है, बल्कि यह उन जागरूक और प्रतिबद्ध आवाजों को मंच देने का प्रयास है जो स्वास्थ्य, शासन और समाज के बीच संतुलन बनाकर देश को एक नई दिशा देना चाहते हैं।”
राष्ट्रीय स्तर पर होंगे बहु-विषयक सम्मान
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सम्मान समारोह भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए विशिष्ट चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. मित्तलनेकहा, “मुकेशएस. सिंहकाचयनइसबातकाप्रमाणहैकिआजभीतथ्यपरक, नैतिकऔरजनमुखीपत्रकारितानीतिनिर्माणऔरजनचेतनामेंमहत्वपूर्णभूमिकानिभासकतीहै।उनकायहसम्मानसंपूर्णमीडियाबिरादरीकेलिएप्रेरणाकास्रोतबनेगा।”