हमर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के आईएएस एस प्रकाश को आयुक्त निश्क्तजन का एडिश्नल चार्ज..
रायपुर । छत्तीसगढ़ के आईएएस एस प्रकाश को आयुक्त निश्क्तजन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2005 बैच के IAS एस प्रकाश अभी सचिव संसदीय कार्य विभाग हैं, साथ ही उन्हें सचिव परिवहन विभाग व सचिव कल्याण विभाग का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया था, अब वो मौजूदा चार्ज के साथ-साथ आयुक्त निशक्तजन का भी अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे।