छत्तीसगढ़*फिल्म “आडेला 2” में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से शिकायत


रायपुर | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव प्रदुमन शर्मा ने हाल ही में फिल्म ‘आडेला 2’ के निर्माताओं के खिलाफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को शिकायत भेजी है।

उनका आरोप है कि फिल्म में हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान शिव शंकर एवं माँ शिव शक्ति के प्रति कथित रूप से अपमानजनक और अनुचित चित्रण पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई है।शिकायत में उल्लेखित विवादित संवादों में भगवान शिव को *मृत शरीरों के ढेर की रक्षा करने वाला कुत्ता* जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है,

एवं साथ ही एक संवाद में नारी को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है *“औरत का कार्य है मर्द को बिस्तर में खुश रखना, खाना बनाना”* जो न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाता है, बल्कि सामाजिक सद्भावना के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है।

आयोग ने CBFC से यह स्पष्ट करने को कहा है कि इस तरह की सामग्री को प्रमाणन किस आधार पर दिया गया और क्या कोई कार्रवाई प्रस्तावित है। इसके साथ ही आयोग ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि आगामी 30 कार्यदिवस में कोई संतोषजनक उत्तर या कार्रवाई नहीं होती है, तो यह मामला माननीय उच्च न्यायालय, रायपुर में प्रस्तुत किया जाएगा।आयोग के महासचिव प्रदुमन शर्मा ने आगे अपने पत्र में कहा है कि यह केवल धार्मिक भावनाओं का प्रश्न नहीं है, बल्कि यह भारत के नागरिकों की आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों और महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा से जुड़ा एक गंभीर विषय है।