हमर छत्तीसगढ़

21 अक्टूबर को मनाया जाएगा जश्ने छत्तीसगढ़


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया बबा हज़रत सैय्यद इंशान अली शाह रह अलै के वार्षिकोत्सव सलाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर मस्जिद फैजाने मदीना आर डी ए कालोनी संजय नगर में एक रोज़ा फातेहा ख्वानी का एहतेमाम किया गया है कुरान ख्वानी मनकबत नात ए पाक छत्तीसगढ़िया बबा के जीवन पर तकरीर होगी प्रोग्राम 12 बजे शुरू होगा बाद नमाज़ ए जोहर मस्जिद में खानें का एहतेमाम किया गया है जोहर कि अज़ान 115 पर होगी और जमात 145 पर होगी वक्त का खास ख्याल रखें छत्तीसगढ़िया बबा के चाहने वाले से अपील ज्यादा से ज्यादा तादाद में फातेहा ख्वानी में शिरकत करें

Show More

Related Articles

Back to top button