1 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन करेगा नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह
रायपुर। भगवान श्री रामचंद्र के 35वीं पीढ़ी में जन्मे श्री अग्रसेन के वंशज अपने आराध्य श्री राम से मिलने श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन से 22 मार्च को माता बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा होटल एंट्री प्वाइंट में 1 मार्च को निर्धन कन्याओं के लिए नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया है। प्रत्येक गांव शहर में एम्बुलेंस एवं शव वाहन हो इसके लिए संगठन के द्वारा 50 प्रतिशत की राशि स्थानीय अग्रवाल समाज को देगा। यह बातें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान समाज के लोगों को दी।
उन्होंने बताया कि समाज के द्वारा श्री अग्रसेन ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण योजना के माध्यम से उच्च प्रतिभाशाली छात्रों को पढ़ाई के लिए 200000 तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। वहीं 1 मार्च 2025 को सनातन धर्म की निर्धन कन्याओं के नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन राजधानी रायपुर के होटल एंट्री प्वाइंट में किया जा रहा है जहां घर गृहस्ती के उपयोग में आने वाली अनेक सामग्री भी उन्हें उपहार स्वरुप दिया जाएगा। 22 मार्च से 27 मार्च तक 1100 भक्तों को अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा का दर्शन ट्रेन के माध्यम से करवाया जाएगा जहां वे अयोध्या से, बनारस, प्रयागराज,विन्ध्वासिनी देवी, हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे।
प्रचार प्रसार प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक गांव व शहर में एम्बुलेंस एवं शव वाहन हो इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन 50 प्रतिशत राशि स्थानीय अग्रवाल समाज को देगा और अग्रवाल समाज स्वयं का 50 प्रतिशत शामिल कर उपलब्ध कराएगा ताकि इस सुविधा का लाभ आम जनता को मिल सकें। कर अपने शहर के स्थानीय जनों को इस सुविधा का लाभ पहुंचा सकता है। श्री अग्रसेन की मूर्ति कृष्ण हुंडई परिवार कोरबा के द्वारा प्रांतीय अग्रवाल संगठन के माध्यम से निशुल्क प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने अपने शहर के भवन, चौराहे और घर में लगा सकें। इस अवसर पर प्रांतीय चेयरमैन अशोक मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (राजू), प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री अजय खेतान, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ मनोज अग्रवाल, प्रांतीय महिला अध्यक्षा गंगा अग्रवाल , प्रचार प्रसार प्रमुख ज्योति अग्रवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष हरिकेश पालीवाल, रायपुर जिला महा मंत्री गोविंद अग्रवाल, रायपुर जिला कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, रघुवीर अग्रवाल सहित स्थानीय अग्रवाल सभाओं के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।