लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी दिल्ली पहुच किया प्रचार, दिल्ली पश्चिमी लोकसभा प्रत्यासी महाबल मिश्रा के लिए मंगा वोट
दिल्ली, लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारी दिल्ली में प्रचार करते हुए दिल्ली की जनता से रूबरू बात कर उनका विचार जानने का प्रयास किया । दिल्ली जाने वालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव अज़ीम खान, यूथ विंग के प्रदेश सह सचिव प्रदुमन शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, एडवोकेट आर एस ठाकुर, शिव कुमार शर्मा, विनोद चंद्राकर एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
अज़ीम खान ने बताया कि दिल्ली की जनता इसबार बदलाव चाहती है पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार महाबल मिश्रा जी के लिए प्रचार के दौरान जनकपुरी , राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जनता से संवाद किया गया जिसमें रमेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मौजूदा सरकार तानाशाही रवैय्या अपनाया हुआ है वह बिल्कुल भी सही नही है वही शीतल, नीरू मेहरा,सीमा सिंह का कहना है जिस प्रकार एक के बाद एक सरकार चला रहे दो राज्यो के निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद किया गया वो सराशर गलत हुआ मोदी जी को ऐसा नही करना चाहिए था जिन्हें जनता ने अपना वोट दे कर चुना है उन्हें ये जेल में बंद कर के क्या दिखाना चाहते है ।
प्रदुमन शर्मा ने बताया हमने जेल का जवाब वोट से स्लोगन पर राजौरी गार्डन स्टेशन पर जनता के बीच हस्त्ताक्षर अभियान चलाया साथ ही जनता से जानना चाहा कि क्या केजरीवाल जी के साथ गलत हुआ? जनता ने साफ कहा कि जी हां गलत हुआ है हम पूरी तरह से केजरीवाल जी के साथ है एवं इसबार केजरीवाल जी व इंडिया गठबंधन को ही वोट देंगे । केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए बहुत कुछ किया है और आज वोट भी इसी काम की बदौलत हमसे मांग रहे है तो क्यों न हम उन्हें ही वोट दे, अन्य की तरह वे धर्म के नाम पर लोगो को डरा कर तो वोट नही मांग रहे है ।
लक्ष्मण सेन ने कहा जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने हमे हाथों हाथ लिया है इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की 7 में से पूरी 7 सीट केजरीवाल एवं इंडिया गठबंधन ही जीतेगी ।वही आज जनता के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे है कि लगातार अन्य पार्टीयो से लोगो को जिस प्रकार भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कर रही है वो हमें भी समझ आता है लोगो को ये डरा धमका कर अपनी पार्टी में शामिल कर रहे है एक दिन वे ही भाजपा को ले डूबेंगे।
एडवोकेट आर एस ठाकुर, शिव कुमार शर्मा, विनोद चंद्राकर ने सयुक्त रूप से कहा कि दिल्ली की जनता समझदार है उन्हें मालूम है कि उनके बच्चों के भविष्य की चिंता के साथ अच्छे स्कूल की व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा के अलावा उनका बस में सफर फ्री किसने किया दिल्ली के बुजुर्ग मानते है कि केजरीवाल ने तीर्थ यात्रा एक अपने बेटे की तरह ख्याल रखते हुए कराई है उसे हम कैसे भूलेंगे । जनता इस बार पूरी तरह से केजरीवाल एवं इंडिया गठबंधन के साथ है ।