छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, यात्री बस और 2 ट्रक में लगाई आग
सुकमा। जिले में नक्सलियों ने यात्री बस समेत 3 वाहनों में आग लगा दी। आगजनी के कारण नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि एपीआरटीसी की यात्री बस जगदलपुर से विजयवाड़ा जा रही थी, तभी नक्सलियों ने बीच सड़क पर रोककर गाड़ियों को आग के हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा नक्सली अचानक सड़क पर पहुंच गए और मार्ग से गुजर रही गाड़ियों को रुकवाया, फिर उनके चालकों को नीचे उतारा। इसके बाद वाहनों के डीजल टैंकों को फोड़कर सभी वाहनों को फूंक दिया। वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से भाग निकले। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे। वाहनों से आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग बढ़ाई जा रही है।