छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम ने पेश की संदल चादर हुआ पत्रकारों का सम्मान
छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम, समाजसेवकों,प्रेस क्लब अध्यक्ष को मोमेंटो दस्तार माला से किया गया सम्मानित
बाबा इंसान अली शाह लुतरा व दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां में जियारत कर अमन-चैन शांति की मांगी दुआएं
छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम ग्रुप के 5 साल पूरे एवं ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ वेब पोर्टल का स्थापना दिवस के मौके पर बधाईयां
प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम ग्रुप अपने 5 साल पूरे कर लगातार बुलंदियों को छूते हुए अपने पत्रकार समाजसेवक प्रेस क्लब अध्यक्षो से जुड़े साथियों का 27 अक्टूबर रविवार को दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां सीपत में एक शानदार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ वेब पोर्टल का स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर से पहुंचे पत्रकार, समाजसेवक साथियों का फूल साल दस्तार मोमेंटो से सम्माननीय किया गया इस कार्यक्रम के पूर्व में बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ़ एवं दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां में सभी पत्रकारों के द्वारा चादर पेश कर देश प्रदेश में अमन-चैन शांति की दुआं मांगी वहीं इस समारोह कार्यक्रम में प्रदेश के कोने से पहुंचे पत्रकार समाजसेवक प्रेस क्लब अध्यक्ष, दरगाह खादीम सभी को सम्मानित किया गया इस मौके पर मोहम्मद रफीक मेमन कोरबा, अनीस लाला दानी बसना, मोहम्मद शमीम रायपुर,मोहम्मद जावेद कोटा, याहया मेमन खैरागढ़, प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब, मोहम्मद अजहर, फारूक रज़ा, मोहम्मद दुन्ना ,अहमद अली दंतेवाड़ा, मोहम्मद अख्तर हुसैन रायपुर,मो मुकीम रायपुर, मोहम्मद तनवीर भिलाई,मो इज़हार भिलाई,सैय्यदा सलमा समाजसेविका, अब्दुल वहाब खान खादीम जौहर अली, महावीर कश्यप समाजसेवक, अपने अपने पोर्टल चेनल के ब्यूरो चीफ संपादक पत्रकार आदि मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद नज़ीर हुसैन ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ वेब पोर्टल साथ में मो शमीम, कासीम अंसारी व सभी साथियों का योगदान रहा